गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास, छात्रों ने दी आकर्षक प्रस्तुति | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास, छात्रों ने दी आकर्षक प्रस्तुति

Date : 24-Jan-2026

 धमतरी, 24 जनवरी । जिले में 26 जनवरी को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए शनिवार को डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में भव्य अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।

26 जनवरी को इसी परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। समारोह की सुव्यवस्थित और समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की उपस्थिति में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।

पूर्वाभ्यास के दौरान जिला पंचायत के सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, विभिन्न प्लाटूनों द्वारा मार्चपास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, खुले आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारों का विमोचन, पुरस्कार वितरण एवं फोटो सेशन सहित सम्पूर्ण कार्यक्रम का अभ्यास किया गया।

अंतिम पूर्वाभ्यास में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह को भव्य और अनुशासित स्वरूप देने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement