उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हुए शामिल-गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर बैठक | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हुए शामिल-गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर बैठक

Date : 01-Feb-2024

 वाराणसी, 01 फरवरी । गंजारी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर गुरुवार को मंडलीय सभागार में बैठक हुई। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने विभिन्न विभागों से (एनओसी) अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। ताकि विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाया जा सके।

बैठक में बताया गया कि स्टेडियम की भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। स्टेडियम निर्माण का टेंडर एलएनटी कंपनी को मिला है। एलएनटी कंपनी के अफसरों ने बताया कि बाउंड्री का कार्य गतिमान है जिसके बाद मुख्य बाउंड्री का कार्य शुरू होगा। पर्यावरण मंजूरी के लिए जरूरी कागजात संबंधित विभाग में जमा किया गया है। इसको जल्द ही मंजूर करा लिया जाएगा। अग्निशमन, एनएचएआई तथा सिंचाई विभाग द्वारा भी एनओसी के संबंध में पूरी कार्रवाई जल्द पूरा करने का आश्वासन मंडलायुक्त के समक्ष दिया गया। मंडलायुक्त ने स्टेडियम में प्रवेश आदि के संबंध में उचित दिशा निर्देश भी संबंधित प्राधिकारियों को दिये। गौरतलब है कि रिंग रोड के किनारे बनने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की क्षमता लगभग तीस हजार दर्शकों की होगी। बैठक में एनओसी के लिए जिला पंचायत, अग्निशमन विभाग, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण, जलकल, बिजली, जल प्राधिकरण समेत विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तथा इकाना स्टेडियम के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement