उत्तराखंड में फिर 1 व 2 फरवरी को करवट लेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी का अलर्ट | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

उत्तराखंड में फिर 1 व 2 फरवरी को करवट लेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी का अलर्ट

Date : 29-Jan-2026

 देहरादून, 29 जनवरी । उत्तराखंड में मंगलवार और बुधवार को बारिश व बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ है। चटख धूप के साथ ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ी है। मौसम विभाग ने एक व दो फरवरी एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ अब राज्य से आगे बढ़ चुका है, हालांकि उत्तरी जिलों में अभी भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा-बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ. सीएस तोमर के ने बताया कि बुधवार सुबह तक प्रदेश में कई इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है। 2500 से 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।

निदेशक डॉ. सीएसतोमर बताया कि जो पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय था, वह अब आगे बढ़ चुका है, लेकिन इसके प्रभाव के चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में आज भी कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह सिलसिला धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा।

मौसम विभाग ने अगले पश्चिमी विक्षोभ को लेकर भी चेतावनी जारी की है। डॉ. तोमर के अनुसार, 30 और 31 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय होगा, इसका असर 31 जनवरी की रात से दिखना शुरू हो जाएगा। राज्य में 1 और 2 फरवरी को इसका प्रभाव सबसे अधिक रहेगा। इस दौरान राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement