एनआईए ने आतंकवादी समूह के खिलाफ 19 जगहों पर छापे मारे | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

एनआईए ने आतंकवादी समूह के खिलाफ 19 जगहों पर छापे मारे

Date : 18-Dec-2023

नई दिल्ली, 18 दिसंबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिण भारत में 19 स्थानों पर अति कट्टरपंथी जिहादी आतंकवादी समूह के खिलाफ छापेमारी की है। एनआईए द्वारा वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार सुबह में शुरू की गई छापेमारी फिलहाल जारी है।

छापेमारी के दौरान एनआईए ने मोहम्मद उमर, मोहम्मद फैजल रमानी, तनवीर अहमद, मोहम्मद फारूख और जुनैद अहमद के परिसर से महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस के साथ 7.3 लाख नकद बरामद किए हैं। सुरक्षा कारणों से एनआईए ने छापेमारी वाली जगहों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

एनआईए के मुताबिक जुनैद अहमद सहित अन्य तीन आरोपितों को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। एनआईए की टीम दो संदिग्धों की तलाश में अन्य जगहों पर छापेमारी की तैयारी में है। एक दिन पहले इसे कर्नाटक के बेंगलुरु में लश्कर -ए- तैयबा के विभिन्न ठिकानों पर एनआई द्वारा की गई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement