तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आज यहां के सभी शिक्षण संस्थानों में सरकारी अवकाश घोषित | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आज यहां के सभी शिक्षण संस्थानों में सरकारी अवकाश घोषित

Date : 18-Dec-2023

चेन्नई, 18 दिसंबर । तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। राज्य सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज (सोमवार) तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में सभी स्कूलों, कॉलेजों, निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है।

थूथुकुडी जिले में इतनी तेज बारिश हुई है कि कट्टाबोम्मन नगर का ज्यादातर हिस्सा जलमग्न हो गया है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। थूथुकुडी रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव हो गया है। विरुधुनगर में कई हिस्सों में जलभराव हो जाने से जिला कलेक्टर ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

इस बीच वेगई बांध के निचले हिस्से थेनी, डिंडीगुल, मदुरै, शिवगंगा और रामनाथपुरम सहित पांच जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। बताया गया है कि आज सुबह आठ बजे वेगई बांध का जलस्तर 66.01 फीट (अधिकतम जलाशय स्तर 71 फीट) तक पहुंच गया । रविवार को तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई है। कन्याकुमारी समेत कई जिलों के तमाम इलाके जलमग्न हैं। इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

तिरुनेलवेली में थमिराबरानी नदी उफान पर है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अधिकारियों को दक्षिणी तमिलनाडु में नदी जोड़ो परियोजना के तहत अतिरिक्त पानी को कन्नाडियन चैनल में छोड़ने का निर्देश दिया है। स्टालिन ने राहत कार्यों की निगरानी और संचालन के लिए मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित जिलों में भेजा है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बुलेटिन में कहा है कि शनिवार से दक्षिणी तमिलनाडु के अधिकांश स्थानों पर बारिश हो रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement