छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़, सीआरपीएफ एसआई शहीद, कांस्टेबल घायल | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़, सीआरपीएफ एसआई शहीद, कांस्टेबल घायल

Date : 17-Dec-2023

 रायपुर, 17 दिसंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार सुबह लगभग सात बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के उप निरीक्षक सुधाकर रेड्डी बलिदान हो गए। इस दौरान कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीआरपीएफ के 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। उन्होंने घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।

बताया गया है कि सुबह थाना जगरगुंडा अंतर्गत कैंप बेदरे से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल की तरफ आपरेशन पर निकली थी। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम की सीआरपीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 165वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी बलिदान हो गए एवं कांस्टेबल रामू गोली लगने से घायल हो गए। घायल जवान को प्राथमिक उपचार कर हेलीकाप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

पुलिस ने इस बीच चार संदिग्धों को कब्जे में लिया है। सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है। तीन दिन पहले भी नक्सलियों ने पखांजूर इलाके में एक वारदात को अंजाम दिया था। इसमें बीएसएफ का एक जवान बलिदान हो गया था। शनिवार को पुलिस की टीम ने सर्चिंग के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी नक्सली आईईडी ब्लास्ट सहित अन्य वारदात में शामिल थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement