रायपुर, 15 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजस्थान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली जायेंगे।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक ली। बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं, बल्कि टीम भावना से कार्य करेगी। शासन और प्रशासन विकास की गाड़ी के दो पहिए हैं।
