यह दशक देश में डिजिटल और टेक्नोलॉजी क्रांति का: केंद्रीय राज्यमंत्री चन्द्रशेखर | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

यह दशक देश में डिजिटल और टेक्नोलॉजी क्रांति का: केंद्रीय राज्यमंत्री चन्द्रशेखर

Date : 07-Dec-2023

गांधीनगर, 7 दिसंबर। केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि आजादी के बाद भारत के इतिहास का सबसे स्वर्णिम और ऐतिहासिक समय अभी चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी को विशेष महत्व दिया है, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2014 के बाद से देश में इन्वेस्टमेंट इकोसिस्टम और डिजिटल इकोसिस्टम लगातार प्रगति कर रहा है। एक समय में कंज्यूमर के रूप में जाना जाने वाला भारत पिछले नौ वर्ष में प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री गुरुवार को गांधीनगर के एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2023 के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस कॉन्क्लेव का मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उद्घाटन किया। राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के प्री-इवेंट के रूप में इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव -2023 का आयोजित किया है। केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है। यह दशक देश में डिजिटल और टेक्नोलॉजी क्रांति का दशक है। वर्ष 2026 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था भारत की जीडीपी का पांचवां हिस्सा होगी।

गुजरात ने 2016 में स्टार्टअप पॉलिसी लागू की थी: पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के टैलेंट पूल के सामर्थ्य को प्रोत्साहन देकर विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्टार्टअप इनोवेशन-नवाचार को प्राथमिकता दी है। यह कॉन्क्लेव गुजरात को देश और विदेश से जोड़ने वाले एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट के रूप में स्टार्टअप निवेशकों और एंजेल नेटवर्क के विचारों और अवसरों के आदान-प्रदान के लिए एक सक्षम प्लेटफार्म के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात ने वर्ष 2016 में स्टार्टअप पॉलिसी लागू की थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस पॉलिसी की भूमिका बताते हुए कहा कि स्टूडेंट स्टार्टअप एवं इनोवेशन पॉलिसी की सफलता के बाद एसएसआईपी 2.0 से 500 करोड़ रुपये के प्रावधान किया गया है।

स्वास्थ्य एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि कैपिटल मार्किट, रियल एस्टेट के बाद अब विचारों में निवेश करने का समय है। गुजरात सरकार के प्रयासों और युवाओं की प्रतिभा के परिणामस्वरूप, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में गुजरात पिछले तीन वर्षों से समग्र देश में प्रथम स्थान पर है। मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि जो राज्य या देश टेलेंट में निवेश कर रहे है उनका विकास निश्चित है। कार्यक्रम में गुजरात सरकार के मुख्य सचिव राजकुमार, केंद्र सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्ति किया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने"न्यू इंडिया वाइब्रेंट हैकाथॉन-2023" के विजेताओं को अवार्ड और "इन्वेस्टर्स पिच" के विजेताओं को चेक प्रदान किये गए। मुख्यमंत्री ने आई हब की कॉफी टेबल बुक और हैकथॉन रिपोर्ट भी लॉन्च की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मुकेश कुमार व तकनीकी शिक्षा आयुक्त बंछानिधि पाणि, उच्च शिक्षा निदेशक परिमल पंड्या और विभिन्न स्टार्टअप के प्रतिनिधियों सहित युवा उद्यमी उपस्थित रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement