तुष्टिकरण, जातिवाद और वोट बैंक की राजनीति पर भारी पड़ीं मोदी की विकासपरक नीतियांः नड्डा | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

तुष्टिकरण, जातिवाद और वोट बैंक की राजनीति पर भारी पड़ीं मोदी की विकासपरक नीतियांः नड्डा

Date : 03-Dec-2023

 नई दिल्ली, 03 दिसंबर । राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन राज्यों की जनता का आभार व्यक्त किया है।

रविवार शाम यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह में नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि आज विपक्ष की तुष्टिकरण, जातिवाद, वोट बैंक की राजनीति, देश को बांटने की कोशिश पर मोदी की विकासपरक नीतियां भारी पड़ गईं। देश ने विकास को आगे रख कर इन चुनावों के नतीजों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने एक बहुत बड़ी जीत हासिल की है।

नड्डा ने कहा कि ये चुनाव के नतीजे बताते हैं कि इस देश में अगर गारंटी है तो वो मोदी की गारंटी है। ये चुनाव संदेश देते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। जातिवाद और तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाले आईएनडीआई गठबंधन ने समाज को बांटने और खंडित करने की कोशिश की है। वोट बैंक की राजनीति पर मोदी के विकास की राजनीति भारी पड़ी है। राज्यों में जीत का मतलब है कि लोगों ने गारंटी पर मुहर लगाई है। जे पी नड्डा ने आईएनडीआई गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन की 'तुष्टिकरण' और 'वंशवाद' की नीति प्रधानमंत्री मोदी की 'विकास' की नीति से हार गयी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दल ओबीसी की चिंता करने का दंभ भरते हैं और ओबीसी का नाम लेकर घड़ियाली आंसू बहाते हैं लेकिन भूल जाते हैं कि मोदी भी ओबीसी वर्ग से ही आते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के विचार को आगे बढ़ाने का काम किया है लेकिन जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उनके खिलाफ असंसदीय टिप्पणी की है, उससे पता चलता है कि वे इस तथ्य से अवगत नहीं कि प्रधानमंत्री मोदी को गाली देना ओबीसी और अल्पसंख्यकों को गाली देने जैसा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement