महबूबनगर, 1 नवंबर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को महबूबनगर जिले के कलवाकुर्थी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना गठन के बाद केवल एक परिवार को फायदा हुआ। सारी नौकरियां और पद एक ही परिवार को मिले।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी उन आकांक्षाओं को पूरा करेगी, जिनके लिए तेलंगाना का गठन किया गया था। तेलंगाना विधानसभा के लिए चुनावी जंग दोराला (सामंती) तेलंगाना एवं प्रजाला (जनता की) तेलंगाना के बीच है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य के लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रख कर तेलंगाना गठन के सपने को पूरा किया था।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच है। उन्होंने बीआरएस, भारतीय जनता पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी लक्ष्य है कि कांग्रेस, तेलंगाना विधानसभा का चुनाव नहीं जीते।
राहुल ने आरोप लगाया कि केसीआर परिवार ने कालेश्वरम परियोजना के नाम पर लाख करोड़ रुपये लूटे। कांग्रेस सरकार ने कई बड़ी परियोजनाएं बनाई हैं। हमने परियोजनाओं के माध्यम से विस्थापितों को घर और जमीनें दीं। वे धरणी पोर्टल लाए और गरीबों की जमीनें हड़प लीं। इस पोर्टल के जरिए 20 लाख किसानों की जमीन हड़पी गई। पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों को दी गई जमीनें भी जब्त कर ली गई हैं।
राहुल ने कहा कि महिलाएं राज्य के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। राज्य और परिवार के लिए कड़ी मेहनत करने वाली महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर माह 2500 रुपये और राज्य में पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया।
