बलरामपुर, 26 जनवरी । देश की आज़ादी, एकता और संप्रभुता का प्रतीक 77वां गणतंत्र दिवस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पूरे गौरव, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शासन-प्रशासन, पुलिस बल, स्कूली छात्र-छात्राएं और आमजन देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आए। कार्यक्रम की हर कड़ी राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की मिसाल बनी।
आपको बता दें, भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर बलरामपुर जिले के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले की प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया। अपने संबोधन में मंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च माह तक राज्य से नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की चर्चा करते हुए इस दिशा में मिल रही सफलता का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
ध्वजारोहण के बाद आसमान में तिरंगे के रंगों वाले गुब्बारे छोड़े गए। ये गुब्बारे खुशी, आज़ादी, एकता और देश के प्रति सम्मान के प्रतीक बने। रंग-बिरंगे गुब्बारों ने राष्ट्रीय पर्व के उत्साह को और भी जीवंत कर दिया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसकी धुन पर पुलिस जवानों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किया गया। प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शहीद वीर जवानों के परिवारों को शॉल और श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत के नेतृत्व में परेड की शुरुआत हुई। विभिन्न पुलिस बलों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने अनुशासित, सुसंगठित और प्रभावशाली मार्च-पास्ट कर दर्शकों का मन मोह लिया। परेड के बाद स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने पूरे वातावरण को जोश और गर्व से भर दिया। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने भी लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया, जिनमें शासन की योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने सभी विभागीय अधिकारियों को समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए थे, वहीं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फाइनल रिहर्सल और सुव्यवस्थित तैयारियों का ही परिणाम रहा कि 26 जनवरी का जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
