भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आज करेंगे तीन विकास परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आज करेंगे तीन विकास परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन

Date : 01-Nov-2023

 नई दिल्ली, 01 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की सहायता से तैयार तीन विकास परियोजनाओं का आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। ये तीन परियोजनाएं हैं- अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल संपर्क, खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल बिजली संयंत्र की इकाई-II।



भारत सरकार की बांग्लादेश को दी गई 392.52 करोड़ रुपये की अनुदान राशि से अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल संपर्क परियोजना तैयार की गई है। बांग्लादेश में 6.78 किलोमीटर लंबी दोहरी गेज रेल लाइन और त्रिपुरा में 5.46 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के साथ रेल संपर्क की कुल लंबाई 12.24 किलोमीटर है।



खुलना-मोंगला बंदरगाह रेल लाइन परियोजना भारत सरकार की रियायती ऋण सुविधा के तहत 388.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल परियोजना लागत के साथ तैयार की गई है। इस परियोजना में मोंगला बंदरगाह और खुलना में मौजूदा रेल नेटवर्क के बीच लगभग 65 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेल मार्ग का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह मोंगला ब्रॉड-गेज रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है।



1.6 बिलियन अमरीकी डालर के भारतीय रियायती वित्तपोषण योजना ऋण के अंतर्गत मैत्री सुपर थर्मल बिजली परियोजना, बांग्लादेश के खुलना डिवीजन के रामपाल स्थित 1320 मेगावाट (2×660) का सुपर थर्मल पावर प्लांट (एमएसटीपीपी) है। इस परियोजना का कार्यान्वयन बांग्लादेश-भारत मैत्री पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड ने किया है। यह भारत की एनटीपीसी लिमिटेड और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के बीच संयुक्त उद्यम कंपनी है। इसमें दोनों की आधी-आधी हिस्सेदारी है। मैत्री सुपर ताप बिजली संयंत्र की इकाई-I का सितंबर 2022 में दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से अनावरण किया था और इकाई-2 का उद्घाटन आज होना है। मैत्री सुपर थर्मल बिजली संयंत्र के संचालन से बांग्लादेश में ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी। ये परियोजनाएं क्षेत्र में कनेक्टिविटी और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेंगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement