नई दिल्ली, 31 अक्टूबर । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के 7500 से अधिक स्थानों से मिट्टी दिल्ली लाई गई है। वह अब अमृत वन में परिवर्तित की जाएगी।
शाह ने मंगलवार को दिल्ली में ''मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा'' के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश भर से जो पवित्र मिट्टी दिल्ली लाई गई है, वह अमृत वन में परिवर्तित होगी। यह अमृत कलश जो 25 साल तक हमें महान भारत की रचना की प्रेरणा देता रहेगा।
शाह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगभग दो लाख कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों से लोगों में एक चेतना जगी है। अब आने वाला 25 वर्ष देश के लिए अहम है। हम सभी को मिलकर भारत को नबर वन बनाना है। ये अमृत कलश हमें देश को महान बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
