गंगा तटों पर ग्रहण एवं कार्तिक प्रतिपदा स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

गंगा तटों पर ग्रहण एवं कार्तिक प्रतिपदा स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब

Date : 29-Oct-2023

 बेगूसराय, 29 अक्टूबर । रात में लगे चंद्र ग्रहण एवं कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को लेकर रविवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बेगूसराय में चमथा से लेकर मधुरापुर, सिमरिया, सिहमा एवं साहेबपुर कमाल तक के घाटों पर पहले सुबह से ही स्नान का सिलसिला चल रहा है।



लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है, गंगा घाट पर जाने वाला हर रास्ता हर-हर गंगे के जयकारे से गूंज रहा है। सबसे अधिक भीड़ मिथिला और मगध के पावन संगम स्थल आदि कुंभ स्थली सिमरिया गंगा धाम में उमड़ पड़ी है। यहां सुबह से ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं।



सिमरिया में अहले सुबह तीन बजे से शुरू स्नान का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल जहां तैनात हैं। डीडीआरएफ के गोताखोर अनिल सहित पूरी टीम मोटरबोट से लगातार गंगा में गश्त करते हुए लोगों को आगे बढ़ने से गहरे पानी में जाने से रोकते रहे।



श्रद्धालुओं से लगातार अपील किया जाता रहा कि बेरिकेटिंग से आगे नहीं आने की अपील किया जाता रहा। सिमरिया में बेगूसराय सहित बिहार के विभिन्न जिले, पड़ोसी राज्यों और नेपाल तक से आए बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान, गंगा पूजन के बाद सिद्धाश्रम सहित तमाम मठ मंदिरों में पूजा की तथा गंगाजल लेकर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए।



श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए यातायात में भी परिवर्तन किया गया था। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सिमरिया धाम में चंद्र ग्रहण स्नान के लिए भारी भीड़ के कारण देर रात राजेन्द्र सेतु होकर पटना की ओर जाने वाली वाहनों को जीरोमाईल से समस्तीपुर-हाजीपुर के लिए मोड़ दिया गया था। इस वैकल्पिक मार्ग के कारण किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement