उज्जैन । उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी चेतन प्रेम नारायण यादव वाल्मीकि जयंती पर वाल्मिकी धाम पहुंचकर महंत उमेश नाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे, जिन्होंने यादव के समर्थन में नारे भी लगे।
संत ने यादव को विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। चेतन यादव ने समाज जनों का आशीर्वाद लिया और कहा कि मैं हर परिस्थिति में आप लोगों के साथ खड़ा हूं। चुनाव जीता तो आप सभी विधायक होंगे और हम सब साथ मिलकर शहर का विकास करेंगे। वाल्मीकि समाज हमेशा अपनी सेवा भाव के लिए जाना जाता है और सालों साल से इस समाज की भाजपा सरकार में उपेक्षा हो रही है। कांग्रेस सरकार आने पर समाज उत्थान तथा युवाओं को रोजगार दिलाने का हमारा संकल्प है। इसीलिए सभी को 17 नवंबर के दिन मताधिकार का उपयोग करना है। यादव ने शनिवार के दिन शनि मंदिर में भी पहुंच कर आशीर्वाद लिया तथा दिन भर लोगों से मेल मुलाकात का दौर भी जारी रहा।
