सहकारिता के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजोत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे अमित शाह | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

सहकारिता के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजोत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे अमित शाह

Date : 25-Oct-2023

 नई दिल्ली, 25 अक्टूबर । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) की ओर से आयोजित "सहकारिता के माध्यम से उन्नत और पारंपरिक बीजोत्पादन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी” को संबोधित करेंगे। यह जानकारी सहकारिता मंत्रालय ने बुधवार को यहां दी।



सहकारिता मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कार्यक्रम के दौरान शाह बीबीएसएसएल के लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर का अनावरण व बीबीएसएसएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। संगोष्ठी में बीबीएसएसएल के उद्देश्य, पैक्स के माध्यम से बीज उत्पादन के महत्व और फसलों की उत्पादकता व पोषण में बीजों की भूमिका के साथ ही छोटे और सीमांत किसानों के उत्थान में सहकारी समितियों की भूमिका पर चिंतन किया जाएगा।



केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा सहकारी क्षेत्र के माध्यम से उन्नत एवं पारंपरिक बीज अनुसंधान और उत्पादन के साथ प्रसंस्करण व विपणन के लिए अंब्रेला संगठन के रूप में कार्य करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी समिति स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिए जाने के बाद बीबीएसएसएल अस्तित्व में आया है। यह मांग आधारित बीज उत्पादन, बीज भंडारण, प्रसंस्करण, पैकेजिंग के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, रसद समर्थन, गुणवत्ता वृद्धि और मानकीकरण, अपेक्षित प्रमाणन व उत्पादित बीजों के विपणन में देश भर की सहकारी समितियों को सहायता प्रदान करेगा। बीबीएसएसएल विभिन्न फसलों और किस्मों के पारंपरिक बीजों के बहुलीकरण और संरक्षण में भी सहकारी समितियों की सहायता करेगा।



उल्लेखनीय है कि संगोष्ठी सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पिछले 27 महीनों में की गई 54 नई पहलों पर सहकारिता मंत्रालय के अधिकारियों की एक प्रस्तुति के साथ शुरू होगी। एक दिन की इस संगोष्ठी में देश भर से आए लगभग 2000 प्रतिभागियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से भी हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे। देश की तीन प्रमुख सहकारी समितियों- इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको), कृषक भारती सहकारी लिमिटेड (कृभको) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) व भारत सरकार के दो प्रमुख वैधानिक निकाय राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने संयुक्त रूप से बीबीएसएसएल को प्रमोट किया है।
 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement