प्रधानमंत्री गुरुवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

प्रधानमंत्री गुरुवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे

Date : 13-Sep-2023

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री 14 सितंबर को सुबह करीब 11:15 बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री वहां भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा, और लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा, जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचेंगे, जहां वह रेल क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ''क्रिटिकल केयर ब्लॉक'' की आधारशिला भी रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड भी वितरित करेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement