नई दिल्ली, 23 जनवरी । नेताजी सुभाषचंद्र बोस की स्मृति में आज पूरा देश पराक्रम दिवस मना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने त्यागराज स्टेडियम में महा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और आज दिल्लीवासियों ने इस अभियान में बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर सेवा, एकता और राष्ट्रीय कर्तव्य का सशक्त संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन और उनका संघर्ष हम सभी के लिए निरंतर प्रेरणा का स्रोत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नेताजी की विरासत और विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प, राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए नेताजी का अदम्य साहस, अटूट संकल्प और अतुलनीय त्याग भारतीय इतिहास में राष्ट्रगौरव का अमिट प्रतीक हैं। उनका जीवन और संघर्ष हमें कर्तव्य, स्वाभिमान और राष्ट्रसेवा के पथ पर निरंतर प्रेरित करता रहेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट सहयोगी डॉ. पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे।
