नई दिल्ली, 23 जनवरी । गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राजधानी वासियों और देशभर से आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा फैसला लिया है। 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 3 बजे से शुरू होंगी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने शुक्रवार को बताया कि सुबह 3 बजे से 6 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इसके बाद दिनभर मेट्रो सेवाएं सामान्य समय-सारिणी के अनुसार संचालित की जाएंगी।
यह विशेष व्यवस्था खास तौर पर कर्तव्य पथ (पूर्व में राजपथ) पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचने वाले नागरिकों के लिए की गई है, ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसके अलावा, गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं पूरी तरह चालू रहेंगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की पूर्व योजना बनाएं और सुबह की शुरुआती मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाएं।
