नई दिल्ली, 23 जनवरी । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को बुद्ध विहार फेज-1 में नोवा नियो अस्पताल का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सांसद योगेंद्र चांदोलिया, विधायक कुलवंत राणा और पार्षद अमृत जैन उपस्थित रहे।
