मणिपुर : सशस्त्र बदमाशों के हमले ग्राम सुरक्षा बल के तीन सदस्यों की मौत | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

मणिपुर : सशस्त्र बदमाशों के हमले ग्राम सुरक्षा बल के तीन सदस्यों की मौत

Date : 12-Sep-2023

 इंफाल, 12 सितंबर । मणिपुर में हथियारबंद लोगों के हमले में ग्राम सुरक्षा बल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सेना और असम राइफल्स के जवानों ने अपराधियों की घेराबंदी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मणिपुर में मंगलवार सुबह करीब 8:20 बजे इंफाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों की सीमा पर कांगुई इलाके में इरेंग और करम वैफेई के बीच स्थित गांव में कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया। सशस्त्र बदमाशों के घात लगाकर किए गए इस हमले में ग्राम सुरक्षा बल के तीन सदस्य मारे गए। मृतकों की पहचान पोनलेन के सतन्यो तुबोई, के पोनलेम के नगामिनलुन लोवम और लैंगकिचोई के नगामिनलुन किपगेन के रूप में हुई है। मृतक कुकी समुदाय से थे।

इस घटना के बाद भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने गांव पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement