गुरुग्राम, 10 सितम्बर । साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने अभेद्य सुरक्षा प्रबंधन के लिए गुरुग्राम पुलिस को स्वदेश लौटते समय धन्यवाद कहा।
उल्लेखनीय है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यू सुक येओल अपनी पत्नी एवं डेलिगेट्स के साथ गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित ओबेरॉय होटल में ठहरे थे। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी गुरुग्राम पुलिस की थी। जी-20 बैठक के समापन उपरांत साउथ कोरिया के लिए प्रस्थान करते समय शनिवार को उन्होंने गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए अभेद्य व अथक सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशंसा की। पुलिस अधिकारियों से हाथ मिलाकर धन्यवाद किया।
