छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 'आप' की पहली लिस्ट जारी | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 'आप' की पहली लिस्ट जारी

Date : 09-Sep-2023

 रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें भानुप्रतापपुर सीट से AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी चुनाव लड़ेंगे।


भानुप्रतापपुर के अलावा पार्टी ने दंतेवाड़ा, नारायणपुर, अकलतरा, कोरबा, राजिम, पत्थलगांव, कवर्धा, भटगांव और कुनकुरी से प्रत्याशी उतारे हैं।



AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी पहले भी 2018 में भानुप्रतापपुर सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय उन्हें 9634 वोट ही मिले और हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि कांग्रेस और भाजपा के बाद तीसरे नंबर पर रहे।

 



पिछली बार 85 सीटों पर लड़ी थी AAP, एक फीसदी से कम वोट मिले
आम आदमी पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में पूरे उत्साह से भाग लिया था। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने खुद यहां कैंप किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा से चुनाव अभियान का आगाज किया। पार्टी ने 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे लेकिन सभी जमानत गंवा बैठे। पार्टी को पूरे प्रदेश में एक प्रतिशत से भी कम वोट मिला।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement