कांटे की टक्कर में तृणमूल ने भाजपा से छीनी धुपगुड़ी विस सीट | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

कांटे की टक्कर में तृणमूल ने भाजपा से छीनी धुपगुड़ी विस सीट

Date : 08-Sep-2023

 कोलकाता, 8 सितंबर । उत्तर बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर के बाद आखिरकार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से यह सीट छीन ली है। उपचुनाव में यहां से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार तापसी राय को चार हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया। इस जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जनता का आभार जताया है।

धुपगुड़ी में नौ राउंड की गणना हुई है। आठवें राउंड के समापन तक भाजपा उम्मीदवार तापसी राय से निर्मल चंद्र रॉय 3866 वोटों के अंतर से आगे थे। निर्मल को 83 हजार 548 वोट मिले जबकि तापसी राय को 79 हजार 679 नोट मिले थे। कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय को केवल 11 हजार 530 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। नौवें राउंड की गिनती के बाद निर्मल चंद्र रॉय को विजयी घोषित किया गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

अभिषेक बनर्जी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, "नफरत और कट्टरता को दरकिनार कर विकास की राजनीति को अपनाने के लिए धुपगुड़ी की जनता का धन्यवाद। यहां के लोगों से संपर्क बनाने के लिए अथक प्रयास करने वाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी नमन। हम धुपगुड़ी के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जय बांग्ला।"


उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण पद राय की जीत हुई थी। उनके आकस्मिक निधन के बाद यहां उप चुनाव हुआ। भाजपा ने कश्मीर में बलिदान हुए जवान की पत्नी तापसी राय को टिकट दिया था। मतगणना की शुरुआत से ही तृणमूल और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरकार तृणमूल प्रत्याशी की जीत हुई।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement