केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि आज हमारे देश में प्रशिक्षुता व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण दिन है। श्री प्रधान ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण का शुभारंभ किया। उन्होंने एक लाख प्रशिक्षुओं को लगभग पंद्रह करोड़ रुपये वितरित किए। श्री प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कल्पना के अनुसार प्रशिक्षुता को महत्वाकांक्षी बनाने के साथ-साथ सीखने के दौरान कमाई को प्रोत्साहित करने की परिकल्पना पर ध्यान केंद्रित किया।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2016 में योजना की शुरुआत के बाद से पच्चीस लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को इसमें शामिल किया गया है, जबकि लगभग तीन लाख प्रशिक्षुओं ने 2023 में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।
कौशल विकास और उद्यमिता सचिव, अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पारदर्शिता और दक्षता की दिशा में एक कदम है।
