विरोध प्रदर्शन के लिए कोलकाता आ रहीं आशा कर्मियों को पुलिस ने रास्ते में रोका, सड़कों पर धरना-प्रदर्श | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

विरोध प्रदर्शन के लिए कोलकाता आ रहीं आशा कर्मियों को पुलिस ने रास्ते में रोका, सड़कों पर धरना-प्रदर्श

Date : 21-Jan-2026

 कोलकाता, 21 जनवरी । विभिन्न लंबित मांगों को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य भवन अभियान का आह्वान करने वाली पश्चिम बंगाल की आशा कर्मियों को राज्य के कई हिस्सों में कोलकाता पहुंचने से रोके जाने का आरोप सामने आया है। उत्तर और दक्षिण बंगाल के अलग-अलग जिलों से राजधानी की ओर रवाना हो रहीं आशा कर्मियों ने परिवहन और पुलिस स्तर पर बाधाएं खड़ी किए जाने का दावा किया है। इसके विरोध में कई जगहों पर सड़क अवरोध किये गए जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई।

आशा कर्मी संगठनों के अनुसार, वे स्वास्थ्य भवन जाकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपने की योजना में थीं। इसी उद्देश्य से सुबह से ही विभिन्न जिलों से कोलकाता आने की तैयारियां की गई थीं। हालांकि, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, दुर्गापुर और उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में आशा कर्मियों का आरोप है कि बस मालिकों पर दबाव डालकर उन्हें परिवहन सुविधा देने से रोका गया। कई स्थानों पर पुलिस हस्तक्षेप के भी आरोप लगाए गए हैं।

बांकुड़ा जिले के खातड़ा क्षेत्र में आशा कर्मियों ने बस न मिलने के विरोध में पंप मोड़ पर सड़क जाम कर दिया, जिससे खातड़ा–बांकुड़ा और खातड़ा–सिमलापाल मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इसी तरह, बड़जोड़ा ब्लॉक के बेलियातोड़ इलाके में बांकुड़ा–दुर्गापुर राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत के जरिए स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दुर्गापुर स्टेशन पर भी कुछ आशा कर्मियों ने पुलिस पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश से रोकने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, बाद में कुछ कर्मी जबरन स्टेशन परिसर में दाखिल होकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन में सवार हुए, जबकि कई अन्य वहीं फंसे रह गए। इसी तरह के आरोप बेलदा स्टेशन और कोलकाता के सियालदह स्टेशन तथा सेक्टर-फाइव इलाके से भी सामने आए हैं। कुछ आशा कर्मियों और संगठन पदाधिकारियों को हिरासत में लिए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं।

इस बीच, राज्य की स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आशा कर्मियों के इस आंदोलन के पीछे राजनीतिक प्रभाव होने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आशा कर्मियों को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आशा कर्मियों के प्रति संवेदनशील हैं और उन्हें किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनने से सतर्क रहने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत आने वाली आशा कर्मियों के मानदेय पर केंद्र सरकार के स्तर पर पर्याप्त समीक्षा क्यों नहीं की जाती।

वहीं, विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर दमनात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर, आंदोलनकारी आशा कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी तरह जायज हैं और मासिक मानदेय बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर लंबे समय से अनसुनी हो रही है। उनका आरोप है कि शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement