मण्डला गॉट टैलेंट के ऑडिशन संपन्न. सिंगिंग में 26 और डांसिंग में 15 प्रतिभागी चयनित | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मण्डला गॉट टैलेंट के ऑडिशन संपन्न. सिंगिंग में 26 और डांसिंग में 15 प्रतिभागी चयनित

Date : 21-Jan-2026

 मंडला, 21 जनवरी । मध्य प्रदेश के मंडला में जिले की उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित ‘मण्डला गॉट टैलेंट’ प्रतियोगिता के लिए जिला न्यायालय मार्ग स्थित झंकार भवन में दो दिनों तक चले ऑडिशन मंगलवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गए।

ऑडिशन प्रक्रिया में जिलेभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के तहत सोमवार 19 जनवरी को सिंगिंग (गायन) विधा में प्रतिभागियों के ऑडिशन आयोजित किए गए थे। यह क्रम मंगलवार 20 जनवरी को भी जारी रहा। ऑडिशन राउंड के दूसरे दिन सिंगिंग के शेष प्रतिभागियों के साथ-साथ डांसिंग (नृत्य) स्पर्धा के ऑडिशन भी सम्पन्न हुए।

आयोजन समिति एवं चयन समिति द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया गया। कमेटी के अंतिम निर्णय के अनुसार सिंगिंग विधा में कुल 26 प्रतिभागियों तथा डांसिंग विधा में 15 प्रतिभागियों का चयन अगले राउंड के लिए किया गया है। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों और उपस्थित नागरिकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा इस आयोजन को जिले की प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर बताया। आयोजन समिति ने भी सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ‘मण्डला गॉट टैलेंट’ मंच के माध्यम से जिले की छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा।

आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायन के लिए योगेन्द्र तिवारी, अभिनव लखेरा, आसना बाम्बरी वोहरा, अभिषेक अग्निहोत्री, पम्पा ठाकुरता, प्रियंका अग्निहोत्री, वागिनी बरमन, देवराज पन्द्रे, रूपेश सोनवानी, ज्योशनी वरकड़े, फारूख अली, अभिजय झा, उज्जवल, निशांत यादव, शेख रहमान, चारूदत्त शुक्ला, राज तिवारी, मानेश्वर झारिया, आयुष उपाध्याय, रमन बरमैया, प्रतीक बैरागी, अभिषेक वाजपेयी, अभय सोनी, राजेन्द्र वाजपेयी, सहबाज कुरैशी और गफ्फार खान चयनित किए गए हैं। इसी प्रकार नृत्य के लिए वंशिका श्रीवास्तव, वरूणराज कछवाहा, सोम्या खरे, मीनू मॉय, रोबिना सिंह, पलक सिंह, अंशिका पटेल, नंदनी मरावी, ईशा बरोनी, ऋषिका तिवारी, सृष्टि झारिया, नियती द्विवेदी और सदन जमाल का एकल नृत्य के लिए चयन हुआ है जबकि कृतिका पाठक और आकांक्षा को समूह नृत्य के लिए चयन किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement