छिन्दवाडा, 21 जनवरी । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आज बुधवार को जिला रोजगार कार्यालय एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा संयुक्त रूप से युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था छिंदवाड़ा में प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस रोजगार मेले में 13 कंपनियां उपस्थित रहेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन, समग्र आई.डी. (अनिवार्य) एवं संपूर्ण डॉक्यूमेंट/रिज्यूम के साथ निर्धारित तिथि व समय पर संस्था में उपस्थित होकर रोजगार मेले का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स क्वीस कार्प लिमिटेड पुणे द्वारा अप्रेंटिसशिप पद के लिये योग्यता दो वर्षीय आई.टी.आई. के लिये वेतनमान 16180 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष, किलोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड देवास द्वारा अप्रेंटिसशिप पद के लिये योग्यता आई.टी.आई. ऑल इंजीनियरिंग ट्रेड के लिये वेतनमान 12000 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 29 वर्ष, सुराना मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा अप्रेंटिसशिप पद के लिये योग्यता आईटीआई के लिये वेतनमान 12500 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष, अनंत स्पीनिंग मिल्स प्रायवेट लिमिटेड मंडीदीप द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिये योग्यता 8वीं से 12वीं पास के लिये वेतनमान 12150 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष, वर्धमान फेब्रिक्स प्रायवेट लिमिटेड बुधनी द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिये योग्यता 12वीं पास के लिये वेतनमान 17112 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष, ट्रायडेन्ट ग्रुप प्रायवेट लिमिटेड बुधनी द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिये योग्यता 12वीं पास के लिये वेतनमान 12500 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष होना चाहिए।
इसी तरह सतीजा मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड छिंदवाड़ा द्वारा ऑपरेटर पद के लिये योग्यता स्नातक के लिये वेतनमान 8000-12000 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष, एजीस कॉल सेंटर छिंदवाड़ा द्वारा कस्टमर केयर एक्जीकेटिव पद के लिये योग्यता 12वीं पास के लिये वेतनमान 9500 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष, पंडया ऑटोमोबाईल्स प्रायवेट लिमिटेड परासिया रोड छिंदवाड़ा द्वारा सेल्स/ऑपरेटर पद के लिये योग्यता 12वीं, आईटीआई (डीजल मैकेनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन स्नातक) के लिये वेतनमान 8000 से 10000 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम (एल.आई.सी.) छिंदवाड़ा द्वारा केवल महिलाओं के लिये बीमा सखी पद के लिये योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास के लिये वेतनमान 7000 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से अधिक, एस.आई.एस.नागपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड पद के लिये योग्यता 10वीं/12वीं के लिये वेतनमान 10000 से 15000 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष, शुभम इंटरप्रायसेस पीथमपुर द्वारा ऑपरेटर पद के लिये योग्यता 12वीं, आई.टी.आई. के लिये वेतनमान 13000 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष एवं अभिषेक हुंडई छिंदवाड़ा द्वारा सर्विस एडवाइजर, स्केयर स्मार्ट असिस्टेंट, सेल्स पद के लिये योग्यता आई.टी.आई. (इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल) के लिये वेतनमान 10000 से 12000 रुपये तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष होना चाहिये।
