प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पूर्व सैनिकों की कल्याण योजनाओं की धन राशि बढाने के सरकार के हाल के कदम से उनके जीवन यापन में सुधार आएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को राष्ट्र की रक्षा करने वाले बहादुर पूर्व सैनिकों पर गर्व है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया था कि पूर्व सैनिकों के कल्याण और उनका जीवन यापन आसान बनाने की नीति को उच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्व सैनिकों की कई कल्याण योजनाओं में धन राशि की वृद्धि की गई है।
पूर्व सैनिकों की विधवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण अनुदान के अंतर्गत वित्तीय सहायता 20 हजार रूपये से बढाकर 50 हजार रूपये कर दी गई है। गैर-पेंशन भोगी पूर्व सैनिकों या उनकी विधवाओं को अब बढा हुआ चिकित्सा अनुदान मिलेगा और इसे 30 हजार से बढाकर 50 हजार रूपये किया जा रहा है। गैर-पेंशन भोगी पूर्व सैनिकों या उनकी विधवाओं के लिए गंभीर बीमारियों के लिए अनुदान राशि एक लाख 25 हजार रूपये से बढाकर एक लाख 50 हजार रूपये कर दी गई है।
