केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक द्वारा डिजिटल डोमेन में प्रत्येक नागरिक के व्यक्तिगत डेटा का संरक्षण किया जाएगा। इस विधेयक को कल संसद ने पारित कर दिया है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि डिजिटल दुनिया अब अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेगी। इसका आम नागरिकों के जीवन पर गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी डिजिटल यात्रा का हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।
