मुंबई, 08 अगस्त । जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को आरोपित चेतन सिंह को मुंबई सेंट्रल यार्ड में खड़ी उसी ट्रेन में ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। जीआरपी ने सीन रीक्रिएट करते समय पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की है।
जानकारी के अनुसार चेतन सिंह को सोमवार को बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट ने चेतन की पुलिस कस्टडी 11 अगस्त तक बढ़ा दिया है। मंगलवार को पुलिस आरोपित को भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच को यार्ड में लाया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज आरोपित को ट्रेन के कोच बी 5 में ले जाया गया , जहां उसने सबसे पहले एएसआई टीकाराम मीना की हत्या की थी। इसके बाद में आरोपित ने बी 5 से एक अन्य यात्री को उठाया और पैसेज में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। फिर आरोपित कोच बी 2 में से एक अन्य व्यक्ति को उठा कर पेंट्री कार में ले गया और वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद में चेतन सिंह ने कोच एस 6 में जाकर अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने आज इन सभी सीन को रीक्रिएट किया।
दरअसल 31 जुलाई को आरोपित चेतन सिंह ने जयपुर से मुंबई आ रही जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने अपने वरिष्ठ सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों में एएसआई टीकाराम मीणा, अब्दुल कादिर, असगर अब्बास शेख और सैयद सैफुल्लाह के रूप में की गई । इस घटना के बाद पुलिस ने चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपित को पहले 7 अगस्त तक और सोमवार को फिर से 11 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
