सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने पर दिल्ली के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बिल का पास होना दिल्ली की जनता की जीत है। एक ट्वीट में श्री ठाकुर ने कहा कि इस विधेयक से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और यहां के लोगों को विकास के नये अवसर मिलेंगे और दिल्ली की प्रगति में वृद्धि होगी।
उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग केवल दोषारोपण की राजनीति करते हैं, उन्हें समझना होगा कि सेवा करने के लिए बहाने नहीं, इरादे होना जरूरी है।
