अहमदाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने घोषणा की लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिल कर भाजपा का मुकाबला करेगी। दोनों पार्टियां 26 विपक्षी दलों के आईएनडीआईए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन गुजरात में भी लागू होगा। इसके तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिल कर चुनावी मैदान में उतरेंगी। उनका कहना है कि फिलहाल गुजरात के सीटों की पहचान की जा रही है जहां से दोनों पार्टियां उम्मीदवार उतारेंगी। उन्होंने दावा किया कि दोनों दलों के बीच सीटों की सही पहचान हुई तो भाजपा के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
