नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर नियम 353 का हवाला देते हुए भाजपा नेता निशिकांत दुबे के सदन में लगाए गए आरोपों पर आपत्ति जताई है।
कांग्रेस की ओर से लिखे पत्र में चौधरी ने इसे बेहद ही शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी ने मंत्री को पेपर सभा पटल पर रखने को कहा और दूसरी ओर निशिकांत दुबे का माइक भी ऑन रखा गया और वो बिना किसी पहले से दिए नोटिस के कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़े-बड़े आरोप लगाते रहे।
अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में मांग की है कि नियम 380 के तहत दुबे की कही सभी बातों को कार्यवाही से हटाया जाए और इसकी जांच कि जाए कि कैसे ऐसे आरोपों को उठाकर रिकॉर्ड में लाने की अनुमति दी गई।
