राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में कथित रूप से संलिप्त रहने पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। एन.आई.ए. ने युवाओं को कट्टर बनाने से जुडे पटना मामले में कल बिहार के पूर्वी चंपारन जिले से एक और आरोपी शाहिद रजा को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रजा के घर से कुछ हथियार और गोली-बारूद बरामद किये गये। एन.आई.ए. की जांच से पता चला है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे।
