जिला के थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
उक्त मामला गुरुवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को पूछताछ के लिए रोका। उससे अपना वीजा और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा गया। जांच में पता चला कि उसका वीजा समाप्त होने के बावजूद भी पतलीकुहल में अवैध रूप से वह रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि रूस के रहने वाले रियान शेइखमेदोव के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रूसी नागरिक को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने उसको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
