केंद्र सरकार ने कहा कि नया सवेरा योजना के तहत करीब 1 लाख 20 हजार अल्पसंख्यक छात्रों को फायदा हुआ है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी। सुश्री ईरानी ने कहा कि यह योजना विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग के माध्यम से सिख, जैन, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों से संबंधित छात्रों की सहायता के लिए लागू की गई थी।
