वित्तीय वर्ष 2022-23 में लातिन अमरीका और कैरिबियाई देशों के साथ भारत का व्यापार बढकर 50 अरब डॉलर हो गया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ तथा लातिन अमरीका और कैरिबियाई- एलएसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार वृद्धि में भारतीय कंपनियों की बडी भूमिका है। श्री जयशंकर ने एलएसी देशों में कृषि, ऊर्जा, सूचना
प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल, विनिर्माण और ऑटो मोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भारतीय कंपनियों की सराहना की। इन देशों के साथ भारत के व्यापार का उल्लेख करते हुए डॉ एस. जयशंकर ने कहा कि पिछले वर्ष भारत से ब्राजील को 10 अरब डॉलर, मैक्सिको को पांच अरब डॉलर से अधिक और डोमिनिक गणराज्य को 32 करोड 90 लाख डॉलर मूल्य का निर्यात किया गया।अपने उद्घाटन संबोधन में विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में भारत और एल.ए.सी देशों के बीच 34 उच्च स्तरीय यात्राएं हुई हैं।
