नई दिल्ली, 02 अगस्त । संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर गतिरोध जारी है। इसी के चलते लोकसभा में प्रतिदिन प्रश्नकाल प्रभावित हो रहा है। आज भी प्रश्नकाल ज्यादा देर नहीं चल सका और कार्रवाई को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दूसरी और राज्यसभा में भी हंगामा जारी रहा हालांकि इस दौरान कई मुद्दे उठाए गए। इसमें भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और हिंसा दिखाई जाने का विषय उठाते हुए इन्हें सरकारी तौर पर नियमित करने का विषय रखा।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंसा, अश्लीलता, ड्रग्स और उसका महिमामंडन हो रहा है। नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफार्म पर बड़े-बड़े फिल्मी कलाकार भी काम कर रहे हैं। ऐसे में जिस तरह से फिल्म और टेलीविजन को सरकार ने नियमित किया है, इन प्लेटफार्म्स को भी रेगुलेट करने का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन प्लेटफार्म्स पर सॉफ्ट पॉर्न तक दिखाई जा रही हैं। इन कार्यक्रमों को परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता और युवा पीढ़ी को भी इससे नुकसान हो रहा है।
