नूंह हिंसा में दो पुलिस कर्मियों समेत पांच की मौत | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

नूंह हिंसा में दो पुलिस कर्मियों समेत पांच की मौत

Date : 01-Aug-2023

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नूंह में फैली हिंसा के बाद अब तक प्रभावित क्षेत्र में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिस कर्मचारी हैं। हिंसा की घटनाओं के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में एक उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें गृहमंत्री अनिल विज तथा राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम और नूंह में हर साल धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस साल भी इस आयोजन के तहत सोमवार को यात्रा निकाली गई। कुछ लोगों ने साजिश के तहत यात्रा और पुलिस पर पथराव किया, जिससे यात्रा बाधित हुई। यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। कुछ ही पलों में यह हिंसा भड़क गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के बाद एडीजीपी सीआईडी, एडीजपी लॉ एंड आर्डर व अन्य पुलिस अधिकारियों को वहां भेजा गया।



उन्होंने बताया कि अब तक केंद्रीय सुरक्षा बलों की 16 तथा हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियों को मेवात में तैनात किया गया है। नूंह तथा आसपास के जिलों में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। आज की बैठक में सभी प्रभावित जिलों के ताजा हालात की समीक्षा की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 44 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें 70 व्यक्तियों को नामजद किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इस हिंसा में कुछ बाहरी लोग भी शामिल थे। इस हिंसा में हुए जानी व माली नुकसान की रिपोर्ट भी मांग ली गई है। प्रदेश सरकार मृतकों के आश्रितों को जहां मुआवजा देगी, वहीं माली नुकसान की भरपाई भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि शांति वार्ता कमेटियों द्वारा लगाताार लोगों से मुलाकात करके हालात को सामान्य किया जा रहा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement