नई दिल्ली, 15 जून । गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटे में गुजरात के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और कच्छ जिले में मध्यम बारिश (5-15 मिमी प्रति घंटा) के हिसाब से शुरू होने की संभावना है। हल्की गरज के साथ बारिश और 40 किमी प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चलनी शुरू होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बिपरजॉय सौराष्ट्र और कच्छ के तटों से लगभग 140 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम और देवभूमि द्वारका से 190 किमी पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है। तूफान शाम तक इन तटों से टकराने की संभावना है।
