आज रायबरेली पहुंचेंगें राहुल गांधी,कल मनरेगा पर जनता से करेंगें संवाद | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

आज रायबरेली पहुंचेंगें राहुल गांधी,कल मनरेगा पर जनता से करेंगें संवाद

Date : 19-Jan-2026

 रायबरेली,19 जनवरी । लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी सोमवार शाम को रायबरेली के अपने दौरे पर आ रहे हैं। पहले मंगलवार को उनके पहुंचने का कार्यक्रम था।

राहुल सोमवार की देर शाम रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगें।

मंगलवार की सुबह उमरन में आयोजित मनरेगा चौपाल में भाग लेंगे। वह आईटीआई खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग का भी शुभारंभ करेंगें। उनके साथ क्रिकेटर आरपी सिंह भी रहेंगे। इसके पूर्व जिले के कई प्रतिनिधि मंडलों से राहुल के मिलने का भी कार्यक्रम है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी मनरेगा को लेकर जनता से संवाद करेंगें व सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ गावों में आम जनता को जागरूक करेंगें।बताया जा रहा है कि रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद पहली बार वह किसी गांव में जाकर जनता से रूबरू हो सकते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement