मणिपुर में संयुक्त अभियान: उग्रवादी गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मणिपुर में संयुक्त अभियान: उग्रवादी गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

Date : 19-Jan-2026

 इंफाल, 19 जनवरी । मणिपुर पुलिस ने संयुक्त सुरक्षा बलों के साथ पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई सफल अभियान चलाए। इन अभियानों में उग्रवादी संगठनों के सक्रिय कैडर, एक जबरन वसूली करने वाला अपराधी गिरफ्तार किया गया, वहीं चोरी के वाहन और भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए गए।

इंफाल ईस्ट जिले के लामलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत योराबुंग खुनौ वार्ड-4 से सुरक्षा बलों ने संयुक्त राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (यूएनएलएफ) के एक कैडर और जबरन वसूली में संलिप्त निंगथौजम सनाथोई सिंह (26) को उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

इस बीच, तेंगनौपाल जिले के माची थाना क्षेत्र के तुइसेन गांव से मणिपुर पुलिस ने दो चोरी के वाहन बरामद किए। इनमें एक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (एमएन01एआर-8324) और बिना पंजीकरण नंबर की एक होंडा एक्टिवा स्कूटर शामिल है। पुलिस के अनुसार, दोनों वाहन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वहां खड़े किए गए थे। मामले की जांच जारी है।

थौबल जिले में एक अन्य कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने संगैयुम्फम नुंगपौ मथक लेइकाई निवासी मोहम्मद रियाश खान (31) को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से डेलस्टाल और बेरीकॉफ कफ सिरप की कई बोतलें, नाइट्राजेपाम टैबलेट, एक मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए।

इंफाल ईस्ट जिले में ही एक अलग अभियान में केसीपी (नोयोन) संगठन के कैडर पुथेम इतोन मैतेई उर्फ टोम्बा (33) को इरिलबुंग थाना क्षेत्र के केइराओ वांगखेम मानिंग लेइकाई से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक मोबाइल फोन जब्त किया गया।

वहीं, इंफाल वेस्ट जिले के मायंग इम्फाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगून लौकोक मयाई लेइकाई से खुलाकपम अयाजुद्दीन (41) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से हेरोइन के छह साबुननुमा पैकेट बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 283.2 ग्राम बताया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा अभियान लगातार जारी रहेंगे और सभी मामलों में आगे की जांच की जा रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement