भोपाल, 19 जनवरी । स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत स्कूलों व छात्रावासों में कार्यरत अंशकालीन, अस्थाई और आउटसोर्स कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज साेमवार सुबह 11 बजे से राजधानी भोपाल स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन (DPI) कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
यह प्रदर्शन ‘अस्थाई-आउटसोर्स कर्मचारी मोर्चा, मध्य प्रदेश’ के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। आंदोलनकारी कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें मात्र 4 से 5 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, जो शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन से भी कम है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से मांग उठाने के बावजूद शासन और विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन लागू करना, नियमितीकरण और नौकरी में सुरक्षा शामिल है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
