बाराबंकी सूरतगंज ब्लॉक के जुरौंडा के मुख्य मार्ग पर जलभराव, ग्रामीणों ने विकास पर उठाए सवाल | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

बाराबंकी सूरतगंज ब्लॉक के जुरौंडा के मुख्य मार्ग पर जलभराव, ग्रामीणों ने विकास पर उठाए सवाल

Date : 19-Jan-2026

 बाराबंकी, 19 जनवरी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जुरौंडा गांव में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती दिख रही है। गांव के मुख्य मार्ग पर ही दो स्थानों पर सड़क के ऊपर पानी फैला हुआ है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। स्थिति यह है कि सड़क पर जमें पानी के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम पंचायत सचिव और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला सका। अब प्रधानी कार्यकाल खत्म होने को है तो समस्या का समाधान होना भी मुश्किल लग रहा है। लापरवाही से गांव की नालियां भी जगह-जगह जाम पड़ी हैं जिससे गंदा पानी बाहर निकलकर सड़क पर फैल रहा है।

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसा विकास है, जब गांव की जल निकासी की नालियां ही सही नहीं बन पाई हैं।उनका आरोप है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिसका खामियाजा अब ग्रामीण भुगत रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नालियों की सफाई और उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि सड़क पर जमें पानी की समस्या से निजात मिल सके।

खंड विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया मुख्य मार्ग पर अगर ऐसी दिक्कत है तो जांच कराई जाएगी गांव वालों से व प्रधान से बात कर व्यवस्था सही कराई जाएगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement