उत्तरकाशी के हालातों पर जमीअत उलमा-ए-हिंद ने गृह मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

उत्तरकाशी के हालातों पर जमीअत उलमा-ए-हिंद ने गृह मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Date : 13-Jun-2023

 नई दिल्ली, 13 जून। जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मुस्लिम समुदाय के निष्कासन की खुली धमकी पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। मौलाना मदनी ने इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने भेदभाव फैलाने वाली शक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और भारतीय नागरिकों के जान और माल की सुरक्षा की संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी करने को कहा है।

 
 
 
मौलाना मदनी ने कहा कि उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द के मामले में अनुकरणीय राज्य रहा है। इस समय उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हो रही घटनाओं से राज्य के भीतर भय और दो समुदायों के बीच दुश्मनी को हवा देने के अभियान की बू आती है। इसके साथ ही यह सत्ताधारी लोगों का गैरजिम्मेदार रवैया भी दर्शाता है कि उन्होंने समय रहते इस तरह के उकसावे पर कार्रवाई नहीं की। यही वह उत्तराखंड की धरती है, जहां धर्म संसद आयोजित करके मुसलमानों के नरसंहार की धमकी दी गई थी। जिन लोगों ने एक वर्ष पूर्व इन कार्यक्रमों का आयोजन किया था, वह न केवल कानून की पकड़ से बाहर, बल्कि वर्तमान घटना में भी नफरत फैलाने और धमकी देने वालों में शामिल हैं। यही लोग खुलेआम पोस्टर लगाकर और वीडियो जारी करके एक विशेष समुदाय को धमकी दे रहे हैं और राज्य का पुलिस प्रशासन केवल खानापूर्ति कर रहा है।
 
 
 
पत्र में सरकार को ध्यान दिलाया गया है कि 15 जून 2023 को आयोजित होने वाली महापंचायत पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही मुस्लिमों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। मौलाना मदनी ने पत्र में कहा है कि मौजूदा हालातों में बिना विलंब प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। इस बीच जमीअत उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने प्रभावित क्षेत्र के एसपी से फोन पर बातचीत की है और आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement