लोकसभा को अध्यक्ष बिरला ने सीएसपीओसी- 2026 के सफल आयोजन से अवगत कराया | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

लोकसभा को अध्यक्ष बिरला ने सीएसपीओसी- 2026 के सफल आयोजन से अवगत कराया

Date : 29-Jan-2026

 नई दिल्ली, 29 जनवरी । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन को राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) 2026 के सफल आयोजन से अवगत कराया।

सदन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा, "भारतीय संसद द्वारा 14-16 जनवरी के बीच सीएसपीओसी का 28वां सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह सम्मेलन 16 वर्षों के बाद भारत में आयोजित किया गया।”

इस सम्मेलन में संसद सदस्यों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इसमें लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाए रखने में अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका, संसदों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जन-भागीदारी, सुरक्षा एवं कल्याण और लोकतांत्रिक सशक्तीकरण जैसे विषय शामिल थे।

अध्यक्ष बिरला ने जानकारी दी कि सम्मेलन के दौरान उन्होंने 40 से अधिक देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान अतिथियों ने भारत के सशक्त और जीवंत संसदीय लोकतंत्र की सराहना की और भारत के साथ मज़बूत मित्रवत सहयोग बनाए रखने की इच्छा व्यक्त की।

सम्मेलन की परंपरा को निभाते हुए, मुख्य सत्रों के समापन के बाद 17 जनवरी को विदेशी शिष्टमंडलों के लिए जयपुर के भ्रमण का आयोजन किया गया। इस यात्रा के माध्यम से प्रतिनिधियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव करने का अवसर मिला।

ओम बिरला ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी 2026 को ऐतिहासिक संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में किया था। इस सम्मेलन ने 53 राष्ट्रमंडल देशों और 14 अर्ध-स्वायत्त संसदों को एक साझा मंच प्रदान किया। सम्मेलन में विशेष अतिथि इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की अध्यक्ष डॉ. तुलिया एक्सन और कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) के अध्यक्ष डॉ. क्रिस्टोफर कलिला सहित अन्य 60 अध्यक्ष, पीठासीन अधिकारी और लगभग 200 प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement