संतों ने मां श्रृंगार गौरी की विधिवत पूजा कर रामकथा का किया शुभारंभ, ज्ञानवापी परिसर में गूंजा हर-हर महादेव | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

संतों ने मां श्रृंगार गौरी की विधिवत पूजा कर रामकथा का किया शुभारंभ, ज्ञानवापी परिसर में गूंजा हर-हर महादेव

Date : 24-Jan-2026

 वाराणसी, 24 जनवरी । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में शनिवार को संतों ने ज्ञानवापी परिसर स्थित मां शृंगार गौरी का विधिवत पूजन के बाद नौ दिवसीय नवान्ह पारायण रामकथा का शुभारंभ किया। इस दौरान संतों के हर—हर महादेव के उद्घोष से परिसर गुंजायमान रहा। माघ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से श्री काशी विश्वनाथ धाम में रामकथा साधु-संतों की उपस्थिति में होगी। कथा वाचक संत श्री काशी विश्वनाथ को कथा सुनाएंगे।

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद ने बताया कि यू तो काशी विश्वनाथ मंदिर को इतिहास में सात बार तोड़ा गया। 19 अप्रैल 1669 को औरंगजेब के आदेश से जब टूटा तो उस समय काशी के वैदिक ब्राह्मणों ने तय किया कि क्या प्रमाण रहेगा कि हमारा मंदिर यही था। कुछ दिन बाद इसके निशान भी मिट जाएंगे। उन लोगों ने श्रृंगार गौरी के अवशेष मंदिर को रखा था, ताकि मंदिर की परंपरा और स्मृति को जीवित रखा जा सके।

स्वामी जीतेन्द्रांनद ने बताया कि श्रृंगार गौरी के अवशेष स्वरूप का पूजन कर काशी विश्वनाथ को रामकथा सुनाने की परंपरा प्रारंभ की गई, जो 1965 तक बिना किसी प्रमाण और बाधा के प्रतिवर्ष चलती रही। वर्ष 1965 में नगर निगम के गठन के बाद इस परंपरा को विधिवत कानूनी मान्यता मिली और तब से यह कथा आधिकारिक रूप से आयोजित हो रही है। माघ मास के षष्ठी तिथि से पूर्णिमा तक यह कथा चलेगी। उन्होंने कहा कि मां श्रृंगार गौरी की विधिवत पूजा कर बाबा विश्वनाथ से यह कामना की गई है कि ज्ञानवापी का यह परिसर आतताइयों से मुक्त हो और यहां पर पुन: भव्य दिव्य बाबा विश्वनाथ का ज्योर्तिलिंग द्वादश ज्योर्तिलिंग बाबा विश्वेश्वर पुन: स्थापित हो।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement