नर्मदा साहित्य मंथन 2026 : ‘भारत उदय’ के वैचारिक विमर्श का तीन दिवसीय महाकुंभ इंदौर में | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

नर्मदा साहित्य मंथन 2026 : ‘भारत उदय’ के वैचारिक विमर्श का तीन दिवसीय महाकुंभ इंदौर में

Date : 24-Jan-2026

इंदौर, 24 जनवरी । समाज, संस्कृति और राष्ट्रबोध के विविध आयामों पर वैचारिक मंथन को समर्पित विश्व संवाद केन्द्र मालवा का वार्षिक साहित्योत्सव ‘नर्मदा साहित्य मंथन’ अपने पंचम सोपान के साथ एक बार फिर इंदौर में आयोजित होने जा रहा है। “भारत उदय : वैचारिक और साहित्यिक समागम” की संकल्पना के साथ यह त्रिदिवसीय आयोजन 30 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक होगा।

आयोजन को लेकर श्रीरंग पेंढारकर संयोजक, नर्मदा साहित्य मंथन ने शनिवार को बताया कि साहित्योत्सव का उद्देश्य सामाजिक जीवन के समकालीन प्रश्नों पर संवाद स्थापित करते हुए सांस्कृतिक जागरण और उदीयमान भारत के स्वरूप पर गहन विचार-विमर्श करना है। इस मंच के माध्यम से न केवल समकालीन भारत के विविध आयामों पर विमर्श होगा, बल्कि भविष्य के भारत को गढ़ने में समाज की भूमिका पर भी सार्थक संवाद स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर नर्मदा साहित्‍य मंथन इंदौर में पोस्‍टर का भी विमोचन किया गया।

इस पंचम सोपान में ‘अहिल्या पर्व’ के अंतर्गत मालवा की ऐतिहासिक धरोहरों, भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को केंद्र में रखकर विशेष चर्चाएं होंगी। यह साहित्यिक आयोजन केवल साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रेरणादायी और शिक्षाप्रद अवसर बनेगा।

उद्घाटन सत्र से होगा वैचारिक मंथन का शुभारंभ

उन्‍होंने बताया, साहित्योत्सव के उद्घाटन सत्र में केरल के राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर “भारत उदय का आधार : स्वबोध” विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। प्रथम दिवस के अन्य सत्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना “भविष्य का भारत और हम” विषय पर संवाद करेंगे।

दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय सचिव अभय महाजन “गाँव से भारत उदय” विषय पर अपने विचार रखेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धिमान मिश्र “शब्दों में ही सब कुछ है” विषय पर वक्तव्य देंगे, जबकि इंफिनिटी फाउंडेशन के अनुराग शर्मा “युवा भारत के सपने” विषय पर संवाद करेंगे।

प्रथम दिवस के सायंकालीन सत्र में आचार्य मिथिलेश शरण नंदिनीजी “भारत उदय का श्रीगणेश : अयोध्या” विषय पर प्रवचन देंगे। इसके अतिरिक्त, “संघ और मीडिया नैरेटिव” विषय पर आजतक के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा का संवाद सत्र भी आयोजित होगा।

दूसरे दिन संस्कृति, समाज और वैश्विक भारत पर चर्चा

साहित्य मंथन के दूसरे दिन की शुरुआत “नर्मदा, तुम बहती रहो” विषयक संवाद से होगी, जिसमें मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलगुरु राकेश सिंघई और ओम द्विवेदी से साहित्यकार अशोक जमनानी संवाद करेंगे। इसके पश्चात “दृष्टि ही दृष्टांत : गाजा से कश्मीर” विषय पर अनुपम मिश्र, तथा स्वाति गोयल शर्मा के साथ “भारत का सिनेमा, सिनेमा में भारत” विषय पर संवाद होगा।

जियोपॉलिटिकल विश्लेषक आदि अचिंत “विश्व पटल पर भारत” विषय पर अपने विचार साझा करेंगे, वहीं मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. श्रीमती सुमन चौरे “संस्कृति के संवाहक : लोकगीत” विषय पर वक्तव्य देंगी। सायंकालीन सत्र में प्रसिद्ध लोकसंस्कृतिकर्मी मालिनी अवस्थी “भारतीय साहित्य में परिवार परंपरा” विषय पर संवाद करेंगी।

तीसरे दिन राष्ट्रीय चुनौतियों और समाधान पर फोकस

कार्यक्रम के तृतीय दिवस प्रथम सत्र में “भारत की आंतरिक चुनौतियाँ और समाधान” विषय पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेषपाल वेद और केरल के पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस की समूह परिचर्चा आयोजित होगी। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पांडा “आमू आखा हिन्दू थे” विषय पर तथा लेफ्टिनेंट कर्नल कमलप्रीत सग्गी “उदीयमान भारत में महिला नेतृत्व” विषय पर संवाद करेंगी। “ब्रेकिंग इंडिया : स्वीकार नहीं” विषय पर बजरंगलाजी बांगड़ा का संवाद सत्र रहेगा। समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी “मंथन से प्रबोधन” विषय पर व्याख्यान देंगे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कवि सम्मेलन और पुस्तक मेला

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंवाद अध्ययनशाला और मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित इस साहित्यमंथन में प्रथम दिवस रात्रि को ‘शिव-स्तुति’ नृत्यनाटिका का मंचन होगा। द्वितीय दिवस कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। साथ ही, साहित्यमंथन में पुस्तक मेला, भारत-उदय पर आधारित प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन और अभिव्यक्ति मंच के अंतर्गत मालवा-निमाड़ के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। पुस्तक मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे किया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement