लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 'स्पेशल ऑपरेशन' के लिए तैनात किये गए गरुड़ कमांडो | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 'स्पेशल ऑपरेशन' के लिए तैनात किये गए गरुड़ कमांडो

Date : 22-Dec-2022

 - वायु सेना ने एके-103 के साथ अमेरिकी सिग सॉयर असॉल्ट राइफल से भी लैस किया

- पहली बार गरुड़ कमांडो चीन सीमा पर उच्च ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनात किये गए

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय वायु सेना ने पहली बार वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक गरुड़ स्पेशल फोर्स को 'स्पेशल ऑपरेशन' के लिए तैनात किया है। वायु सेना ने उन्हें नवीनतम एके-103 के साथ अमेरिकी सिग सॉयर असॉल्ट राइफल जैसे नवीनतम हथियारों से भी लैस किया है। मई, 2020 में गतिरोध शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब विशेष अभियानों के लिए गरुड़ कमांडो को चीन सीमा पर उच्च ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनात किया गया है।

वैसे तो एलएसी पर इन सैनिकों की तैनाती 2020 से ही है, जब भारतीय वायु सेना ने इस क्षेत्र में चीनी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए खुद को आक्रामक तरीके से तैनात किया था। अब पूर्वी लद्दाख से लेकर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश तक चीन सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किए गए गरुड़ कमांडो किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर विशेष अभियान चलाएंगे। वायु सेना ने उन्हें नवीनतम एके-103 के साथ अमेरिकी सिग सॉयर असॉल्ट राइफल जैसे नवीनतम हथियारों से भी लैस किया है, जिसका नवीनतम संस्करण एके-203 'मेक इन इंडिया' के तहत अमेठी के कोरबा कारखाने में निर्मित किया जाना है। सैनिकों के पास गैलिल स्नाइपर राइफल्स के साथ-साथ नेगेव लाइट मशीन गन भी हैं, जो 800-1000 मीटर की दूरी से दुश्मन सैनिकों को मार गिरा सकती हैं।

इन गरुड़ कमांडो ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों और हवाई अड्डे की सुरक्षा में अपनी ताकत साबित की है। इसके बाद गरुड़ स्पेशल फोर्स को 'स्पेशल ऑपरेशन' के लिए एलएसी पर लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक तैनात किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि कमांडो को 'स्पेशल ऑपरेशन' के लिए इजराइली टेवर राइफलें और उनके विभिन्न संस्करण भी दिए गए हैं।गरुड़ कमांडो को नेगेव एलएमजी के इस्तेमाल का काफी अनुभव है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में हाजिन ऑपरेशन के दौरान इसी लाइट मशीन गन से पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। इसी ऑपरेशन में शामिल कॉर्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।

कठिन ट्रेनिंग के बाद बनते हैं गरुड़ कमांडो
भारत के सबसे खूंखार कमांडो में गरुड़ कमांडो का नाम लिया जाता है। खतरनाक हथियारों से लैस भारतीय वायु सेना के ये कमांडो दुश्मन को खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। गरुड़ कमांडोज की ट्रेनिंग नेवी के मार्कोस और आर्मी के पैरा कमांडोज की तर्ज पर ही होती है। गरुड़ कमांडो को लगभग ढाई साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद तैयार किया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें उफनती नदियों और आग से गुजरना, बिना सहारे पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है। इनकी ट्रेनिंग ऐसी होती है कि ये बिना कुछ खाए कई हफ्ते तक संघर्ष कर सकते हैं। इन्हें एयरबोर्न ऑपरेशन, एयरफील्ड सीजर और काउंटर टेररिज्म के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। खतरनाक हथियारों से लैस वायु सेना के खूंखार गरुड़ कमांडो दुश्मन को खत्म करके ही सांस लेते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement